गुमला : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठा प्रचार और गठबंधन की बैसाखी का इस्तेमाल कर अपनी हैसियत से कुछ अधिक सीटें अर्जित कर ली. 60 सालों तक देश पर शासन करने के बाद भी जिन गरीब महिलाओं के लिए एक ढेला काम नहीं किया, उन्हीं गरीब महिलाओं से कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों ने 8,500 रुपये प्रति माह (1 लाख से अधिक सालाना) देने का झूठा वादा कर, झांसे से उनका वोट लिया.
बाबूलाल ने कहा कि कांग्रेस ने दलित और ओबीसी समाज को आरक्षण के नाम पर भ्रमित किया. मुस्लिम समुदाय के बीच भाजपा का डर पैदा किया, आरक्षण का लॉलीपॉप दिखाया. लगातार कांग्रेस का एकमुश्त वोटबैंक रहने के बावजूद कांग्रेस ने मुस्लिम समाज के बदतर हालातों को सुधारने का प्रयास नहीं किया. अयोध्या में श्रीराम निर्माण और पवित्र सेंगोल के विषय में भ्रामक तथ्य फैलाकर दलित समाज को वास्तविकता से विमुख किया. आपसी वैमनस्यता, कटुता, झूठा और भ्रामक प्रचार के बावजूद कांग्रेस दहाई अंकों में ही सिमट गई.
उन्होंने कहा कि राजनीति में सरकार, जनता के प्रति उत्तरदायी होती है. जिन वादों-उम्मीदों के आधार पर जनता से वोट मांगा जाता है, उसे पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी होती है. एक बार तो जनता को बरगला कर वोट लिया जा सकता है लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती. राहुल गांधी ने खटाखट-टकाटक वाली छिछली बातें कर जनता के साथ जो विश्वासघात किया है, उसके बाद इनके जैसे झूठे व्यक्ति को अगली बार देश का मतदाता चिमटे से भी नहीं छुएगा.
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लंबे रिश्ते…
This website uses cookies.