नई दिल्ली : कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. कांग्रेस नेताओं ने उन्हें झारखंड की वर्तमान राजनीति हालात से अवगत कराया, साथ ही लोकसभा चुनाव में प्रदेश में पार्टी के प्रदर्शन की रिपोर्ट भी दी. नेताओं ने खड़गे को बताया कि कांग्रेस ने झारखंड में 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था. 5 सीटों पर पार्टी हार गई. बुधवार को रांची में लोकसभा चुनाव के हार-जीत की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई गई है.
संगठन को मजबत करने लिए हर प्रयास किये जा रहे- गुलाम अहमद मीर
गुलाम अहमद मीर ने खड़गे को बताया कि लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के साथ ही पार्टी झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए सक्रिय हो गयी है. झारखंड में संगठन की मजबूती के लिए हर प्रयास किया जा रहे हैं और आगामी चुनाव तक संगठन पूरी तरह चुस्त दुरुस्त रहेगा.
विधानसभा में बेहतर रिजल्ट के लिए संघर्ष करेंगे- राजेश ठाकुर
राजेश ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में जनता ने हमारा नेतृत्व किया है और हमें सफलता दिलाई है. आगे भी हम बेहतर रिजल्ट के लिए संघर्ष करेंगे. झारखंड की जनता पूरी तरह से हमारे साथ है. कहा कि सरना धर्म कोड, ओबीसी आरक्षण, रोजगार, किसानों की ऋण माफी, पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने जैसी घोषणाएं हमारी सरकार ने पूरे किए हैं, लेकिन कुछ बिलों को केंद्र सरकार के स्तर पर लंबित रखा गया है, इसे लेकर हमारा संघर्ष जारी है और हम झारखंड के नए और गंभीर मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएंगे.
इन्होंने की खड़गे से मुलाकात
मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने वालों में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप यादव, सांसद कालीचरण मुंडा, सांसद सुखदेव भगत, विधायक इरफान अंसारी, भूषण बाड़ा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदी बलमुचू, अशोक चौधरी, सुल्तान अहमद और अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी थे.