रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभारी एवं संयोजकों की घोषणा कर दी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पाण्डे के अनुमोदन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सूची जारी की. प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बतायै कि लोकतंत्र एवं संविधान की मर्यादा की मजबूती कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन को करना है. सभी लोग एकजुट होकर महंगाई, बेरोजगारी, एवं नफरत से लोगों को निजात दिलाने के लिए हम सब संकल्पित है. ऐसे में आनेवाले लोकसभा चुनाव को मजबूती से लड़ने की आवश्यकता है. इसको ध्यान में रखते हुए राज्य के प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं मंत्री, विधायक, सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण को लोकसभा वार जिम्मेवारी सौंपी गई है. जो लोकसभा क्षेत्रवार स्थानीय एवं प्रमुख मुद्दों को प्रमुखता प्रदान करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी को प्रतिवेदन देने का काम करेंगे. मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की, जलेश्वर महतो,  शहजादा अनवर, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा, डॉ एम तौसीफ उपस्थित थे.

सूची इस प्रकार हैः

राजमहलः लोकसभा संयोजक मणिशंकर, लोकसभा प्रभारी प्रदीप यादव.

दुमकाः लोकसभा संयोजक सुलतान अहमद, लोकसभा प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह.

गोड्डाः लोकसभा संयोजक केएन झा, लोकसभा प्रभारी आलमगीर आलम.

चतराः लोकसभा संयोजक जयशंकर पाठक,  लोकसभा प्रभारी धीरज प्रसाद साहु.

कोडरमाः लोकसभा संयोजक अनवर अंसारी, लोकसभा प्रभारी बादल पत्रलेख.

गिरिडीहः लोकसभा संयोजक ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, लोकसभा प्रभारी शहजादा अनवर.

धनबादः लोकसभा संयोजक अजय दुबे, लोकसभा प्रभारी जलेश्वर महतो एवं बन्ना गुप्ता.

रांचीःलोकसभा संयोजक अनादि ब्रह्म एवं केशव महतो कमलेश, लोकसभा प्रभारी सुबोधकांत सहाय.

जमशेदपुरः लोकसभा संयोजक रमा खलखो,लोकसभा प्रभारी डॉ अजय कुमार.

सिंहभूम- लोकसभा संयोजक डीएन चाम्पिया, लोकसभा प्रभारी गीता कोड़ा.

खूंटी- लोकसभा संयोजक कालीचरण मुण्डा,लोकसभा प्रभारी बंधु तिर्की.

लोहरदगा-लोकसभा संयोजक प्रदीप तुलस्यान,लोकसभा प्रभारी सुखदेव भगत.

पलामू- लोकसभा संयोजक भीम कुमार, लोकसभा प्रभारी डॉ रामेश्वर उरांव.

हजारीबाग-लोकसभा संयोजक अशोक चौधरी,लोकसभा प्रभारी डॉ प्रदीप बलमुचू.

 

 

Share.
Exit mobile version