धनबाद: कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मणि शंकर आज धनबाद पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसबार जनता का रुझान कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के साथ है. कांग्रेस पार्टी ने जो उम्मीदवार दिया है वह साफ छवि का होने के साथ ही सामाजिक गतिविधियों से जुड़ी रही है. उन्होंने कहा कि अपने प्रतिद्वंदी की नकरात्मकता को नहीं बल्कि अपने उम्मीदवार के साफ छवि और पार्टी के संकल्प को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं.
साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की तरह झूठ नहीं बोलती. कांग्रेस जो बोलती है वह करती है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने महिलाओं को हर महीने के साढ़े आठ हजार रुपए देने का वादा किया है. जिन राज्यों केरला और हिमाचल में हमारी सरकार है, उन्होंने उसे पूरा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने बुजुर्गों का भी अपमान किया है. सीनियर सिटीजन का बैंक में डिपोजिट पर इंटरेस्ट घटा दिया. और तो और 65 पार करने वाले बुजुर्गों के लिए लोन फैसिलिटी बंद कर दी.