रांची: कृष्णापुरी रेलवे कॉलोनी में जीर्णोद्धार हेतु मंदिर समिति द्वारा आयोजित बैठक में कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जायसवाल मंदिर शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने आम लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र में कई ज्वलंत समस्या बिजली, पानी की कमी, नंगे बिजली के तार, खंभे एवं अन्य कई समस्याएं, जिसके लिए जल्द ही मोहल्ले में लोगों से मिलकर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष राम सिंह भी उपस्थित थे.
आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र में पौध भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा. साथ ही पौधे वितरित किए जाएंगे. इसके बाद निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा. वहीं रोजगार आपके द्वार के तहत लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा एवं अन्य चीजों का आयोजन कर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष राम सिंह, मंदिर समिति सदस्य उमा शंकर ताती, राजा मिश्रा, गोपाल पांडेय, अनीश, संतोष, राजीव नारायण प्रसाद, सुमित कुमार, अमित कुमार, कृष्णा सहाय, संजीव महतो आदि उपस्थित थे.