गढ़वा: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने आज गढ़वा और पलामू जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ “संवाद आपके साथ” कार्यक्रम के तीसरे दिन संवाद स्थापित किया. इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया और पार्टी की रणनीतियों पर जोर दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव का शंखनाद हो चुका है और हमारी सक्रियता ही हमारी सफलता की कुंजी होगी. उन्होंने पंचायत, प्रखंड, और जिला स्तर पर कांग्रेस के नेताओं की सक्रियता और मजबूती पर बल दिया. उन्होंने कहा, हमें गांव-टोला की ओर चलना है, शोषित, पिछड़े, दलित, आदिवासी और गरीबों के आंसू पोछने हैं और उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ना है.
उन्होंने 18 साल की उम्र में कांग्रेस द्वारा दिए गए मताधिकार के महत्व पर जोर देते हुए युवाओं को अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों की आवाज़ सुनी जा सकती है और उन्हें कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया जा सकता है. साथ ही गठबंधन सरकार की उपलब्धियों की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिए थे, जबकि उनकी सरकार ने 25 लाख नए राशन कार्ड जारी किए हैं. इसके अलावा, किसानों का 2 लाख रुपये का ऋण माफ, 200 यूनिट बिजली मुफ्त और विभिन्न योजनाओं के तहत गरीबों और महिलाओं को लाभान्वित किया गया.
विधायक दल के नेता डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि पांच साल पहले जो संकल्प लिया गया था, वह पूरा हुआ है. अब उसी जोश के साथ पुनः सत्ता में आने का संकल्प लेना होगा. उन्होंने कहा कि अधिक संख्या में उम्मीदवारों का खड़ा होना पार्टी की मजबूती का संकेत है और हमें गठबंधन में ही चुनाव लड़ने की आवश्यकता है. गढ़वा जिला अध्यक्ष ओबेदुल्ला अंसारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और संचालन किया. मौके पर सतीश पॉल मुंजनी, मानस सिन्हा, मदन मोहन शर्मा, जयशंकर पाठक, चंद्रशेखर दुबे, दीनानाथ तिवारी, के एन त्रिपाठी और अन्य प्रमुख चेहरे शामिल थे.
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.