रांची: झारखंड में कांग्रेस और झामुमो पर भाजपा द्वारा लगाये गए आरोपों का जवाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी को झारखंड राज्य के गठन की संघर्ष कहानी और उसके पीछे की कुर्बानियों की जानकारी होनी चाहिए. झारखंड राज्य के गठन के लिए कांग्रेस के 13 मंत्रियों ने तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर अपने पद से त्यागपत्र दिया था.
कांग्रेस और झामुमो के दबाव में बिहार विधानसभा ने झारखंड अलग राज्य विधेयक पारित किया, जिससे झारखंड के निर्माण का मार्ग साफ हुआ. लोकसभा में राज्य गठन विधेयक को पूरा समर्थन देने के साथ ही राज्यसभा में बहुमत वाली कांग्रेस ने इस विधेयक को पारित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. केशव महतो कमलेश ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में आदिवासी हितों की अनदेखी की है. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा द्वारा पारित सरना धर्म कोड को मोदी ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है और आदिवासी महिला राष्ट्रपति के सम्मान की भी अनदेखी की है.
लोकसभा चुनाव के परिणाम का आंकलन करे पीएम
भ्रष्टाचार के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी को पहले लोकसभा चुनाव के परिणामों का आकलन करना चाहिए. उन्होंने इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से भाजपा द्वारा कंपनियों से चंदा उगाहने और उन्हें लाभ पहुंचाने के मामलों को उजागर किया. साथ ही कहा कि भाजपा ने झारखंड में पिछड़ों के आरक्षण को 27% से घटाकर 14% कर दिया था, लेकिन महागठबंधन की सरकार ने इसे फिर से 27% पर वापस लाने का विधेयक पास किया है. जिसे मोदी के इशारे पर एक कोने में रख दिया गया है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी के 10 वर्षों के शासनकाल में युवाओं से रोजगार के अवसर छिन लिए गए हैं. इसके विपरीत झारखंड की महागठबंधन सरकार किसानों के ऋण माफ कर रही है, बिजली बिल माफ कर रही है, मुफ्त बिजली प्रदान कर रही है और युवाओं को रोजगार के अवसर दे रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को मईंया सम्मान योजना के तहत सम्मान राशि और छात्राओं को सावित्रीबाई फुले योजना के तहत लाभ मिल रहा है.
पीएम मोदी के सत्ता मोह पर उठाए सवाल
महतो ने पीएम मोदी के सत्ता के मोह और लालच पर भी सवाल उठाए और कहा कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि सीमाओं की रक्षा करे और घुसपैठ की घटनाओं के लिए पूरी तरह से केंद्र जिम्मेदार है. झारखंड में आधारभूत संरचना में तेजी से विकास के लिए महागठबंधन सरकार की तारीफ करते हुए केशव महतो ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़े इस विकास का प्रमाण हैं.