रांची: प्रदेश कांग्रेस कमिटी को पूर्ववत रूप में बनाए रखने की घोषणा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि संगठन में सक्रिय कार्यकर्ताओं और नेताओं को शामिल किया जाएगा. वहीं लापरवाह सदस्यों की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने के लिए “संवाद आपके साथ” कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत वह स्वयं जिलों का भ्रमण करेंगे और जिला पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और प्रमुख कांग्रेस जनों से मुलाकात करेंगे. यह दौरा 26 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा. जिसमें रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और खूंटी जिले शामिल होंगे.
उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने का संकल्प
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनावी बिगुल बज चुका है और हमें सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जमीनी स्तर पर जनता के बीच पहुंचाना आवश्यक है. कांग्रेस की नीतियों, कार्यक्रमों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम इस कार्यक्रम को मजबूती से लागू करेंगे. 25 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के आगमन पर आयोजित बैठक में विधायक, वरिष्ठ कांग्रेस जनों, जिला अध्यक्षों और अग्रणी मोर्चा संगठनों के साथ संगठनात्मक स्थितियों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने के लिए रणनीति पर ध्यान दिया जाएगा.
सरकार की उपलब्धियां गिनाई
कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. रामेश्वर उरांव ने सरकार की उपलब्धियों को उजागर किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी वर्गों को जोड़ने का प्रयास किया है, विशेषकर कृषि और ग्रामीण विकास में. “वित्तीय स्थिति के बावजूद, कृषि विभाग ने किसानों का ऋण माफ करने की सीमा को बढ़ाकर 2,00,000 कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में पुल-पुलिया और सड़कों का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुए हैं और खाद्य आपूर्ति विभाग ने 25 लाख नए राशन कार्ड जारी किए हैं. हमने बेपटरी हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने में महत्वपूर्ण काम किया है और ग्रामीण क्षेत्रों में साड़ी-लूंगी-धोती योजना शुरू की है.
नया नेतृत्व कांग्रेस को आगे ले जाएगा
डॉ. उरांव ने बताया कि कांग्रेस नए नेतृत्व के साथ संगठन को आगे ले जाएगी. उन्होंने जनता से अपील की कि काम के आधार पर उन्हें पुनः अवसर प्रदान करें. सम्मेलन में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा और मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी भी उपस्थित थे.