रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने की. जिसमें कांग्रेस के नेता, जिला अध्यक्ष, अग्रणी मोर्चा संगठन और विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव सिर पर है और हमें इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी. प्रमंडल और जिला स्तर पर चुनावी गतिविधियां और कार्यक्रमों को लगातार जारी रखना होगा, ताकि जनता के बीच सरकार द्वारा किए गए कामों का व्यापक प्रचार प्रसार हो सके. उन्होंने महागठबंधन की सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान द्वारा सौंपे गए जिम्मेदारी को मिलकर पूरा करना है. उन्होंने बताया कि आगामी कार्यक्रमों के तहत 26 अगस्त से 30 अगस्त तक रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा और कोल्हान प्रमंडल में जिला, प्रखंड, मंडल, पंचायत के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया जाएगा. इसके साथ ही महागठबंधन की सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे किसान ऋण माफी, जेपीएससी परीक्षा, और वृद्धावस्था पेंशन की उम्र सीमा में बदलाव की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी.
कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जन-सरोकार के मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने संगठन की ताकत और जनता के बीच सही सूचनाएं पहुंचाने पर जोर दिया. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने संगठन को एकजुट रहने और आगामी चुनाव में सफल रणनीति अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से झारखंड में सरकार का गठन हुआ है और अब कांग्रेस को अपनी नीतियों को मजबूती से जनता के बीच रखना होगा.
बैठक में कांग्रेस के विभिन्न वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार साझा किए और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की. इनमें सुबोधकांत सहाय, डॉ. प्रदीप कुमार बालमुचू, सुखदेव भगत और कई अन्य प्रमुख नेता शामिल थे. कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए अपनी तैयारी को बल देने और जनता के बीच अपनी योजनाओं और उपलब्धियों को पहुंचाने के लिए एक ठोस रणनीति तैयार की है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.