कोलकाता : टीएमसी के साथ गठबंधन की लगी अटकलों के बीच टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी के पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ‘टीएमसी से अभी भी बातचीत चल रही है. टीएमसी के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं. टीएमसी ने भी कहा है कि वे INDIA गठबंधन को मजबूत करना चाहती हैं और सबसे बड़ा मकसद भाजपा को हराना है…हम ममता बनर्जी का बड़ा सम्मान करते हैं.’ कांग्रेस और ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (INDIA गठबंधन) का हिस्सा हैं. दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पा रही है, जिसके चलते दोनों दलों में गठबंधन की बातचीत रुक गई थी. हालांकि अब कहा जा रहा है कि दोनों दलों में फिर से बातचीत शुरू हो गई है.
#WATCH मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, “बातचीत जारी है। TMC के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। TMC और ममता बनर्जी ने भी कहा है कि वे INDIA गठबंधन को मजबूत करना चाहती हैं और सबसे बड़ा मकसद बीजेपी को हराना है…हम ममता बनर्जी का बड़ा सम्मान करते… pic.twitter.com/WGisWd8KSR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2024
प्रियंका गांधी के अभी तक यात्रा में शामिल न होने पर ये बोले जयराम रमेश
जयराम रमेश ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में औपचारिक तौर पर गठबंधन की घोषणा हो गई है. इसे अंतिम रूप देने में समय लगा. आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी औपचारिक तौर पर गठबंधन की घोषणा कर सकती हैं.’ भारत जोड़ो न्याय यात्रा को उत्तर प्रदेश में दाखिल हुए कई दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक प्रियंका गांधी इसमें शामिल नहीं हुई हैं. इस पर जयराम रमेश ने कहा कि ‘वो (प्रियंका गांधी वाड्रा) यात्रा में जरूर शामिल होंगी. आज यात्रा मुरादाबाद में है और कल संभल से शुरू होगी. इसके बाद आगरा पहुंचेंगे, जहां अखिलेश यादव भी यात्रा में शामिल हो सकते हैं. जयराम रमेश ने बताया कि 26 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक ब्रेक रहेगा क्योंकि इस दौरान दिल्ली में बैठकें हैं और राहुल गांधी को भी 27-28 फरवरी को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी जाना है. 5 मार्च को राहुल गांधी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने जाएंगे.’
इसे भी पढ़ें: डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में डिग्री डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी आज, 212 टॉपरों को मिलेगा गोल्ड मेडल