नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें उत्तराखंड, असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात व दमन के 43 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, केसी वेणुगोपाल सहित कई वरिष्ठ सदस्य शामिल रहे. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ और असम के जोरहाट से पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगई के बेटे गौरव गोगई को उम्मीदवार बनाया गया है.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि  इस सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 सामान्य उम्मीदवार, 13 ओबीसी उम्मीदवार, 10 एससी उम्मीदवार, 9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार हैं.

देखें लिस्ट

Share.
Exit mobile version