रांची: कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल आज 26 अक्टूबर को चुनाव आयोग से मिला और सीईसी रवि कुमार को ज्ञापन सौंपा. इस प्रतिनिधिमंडल में किशोरनाथ शाहदेव, राजेश गुप्ता और इमरान अंसारी शामिल थे.
क्या है मामला
इस मुलाकात का उद्देश्य मंत्री इरफ़ान अंसारी के खिलाफ उठे विवाद को स्पष्ट करना था. कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह इरफ़ान अंसारी को बेवजह बदनाम कर रही है. पार्टी ने चुनाव आयोग से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस का यह कदम चुनावी माहौल में बढ़ती राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को दर्शाता है, और इससे यह स्पष्ट होता है कि पार्टी अपने नेताओं की रक्षा के लिए सक्रिय है.
Also Read: रविंद्र राय बने झारखंड बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष