रांची: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज देशभर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता गौतम अडानी और उनके साथियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार, मणिपुर में जारी हिंसा और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. झारखंड की राजधानी रांची में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में राजभवन मार्च की शुरुआत की.
इस मार्च में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, महिला कांग्रेस, ओबीसी कांग्रेस, एनएसयूआई और अन्य विभागों के नेता शामिल हुए. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में निकला यह मार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर हिंसा पर अपनी चुप्पी तोड़ने और अडानी के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहा था.
ये भी पढ़ें झारखंड में यहां 9वीं क्लास की छात्रा से 3 युवकों ने की हैवानियत, शाम 7 बजे बाजार से लौट रही थी घर
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि वे शहीद स्थल से कांग्रेस भवन होते हुए राजभवन तक मार्च करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि गौतम अडानी मामले में भारी रिश्वतखोरी और जालसाजी हुई है, वहीं मणिपुर में हिंसा जारी है, कर्फ्यू लगा हुआ है, और केंद्र सरकार इस पर मौन है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर में हिंसा को लेकर चुप हैं, और राज्य के मुख्यमंत्री भी असफल साबित हुए हैं, लेकिन उन्हें पद से नहीं हटाया गया है. कांग्रेस इन मुद्दों पर विरोध दर्ज करने के लिए आज राजभवन मार्च कर रही है.