रांची: प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को झारखंड को अन्य राज्यों के चुनावी घोषणाओं का प्लेटफार्म नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने सवाल उठाया कि केंद्र सरकार ने आज तक झारखंड के विकास के लिए क्या किया है? उन्होंने भाजपा नेताओं से पूछा कि झारखंडवासियों को क्या मिला है? उन्होंने विशेष रूप से सरना कोड, पिछड़ों का हक और 136000 करोड़ राज्य का बकाया की मांग पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को इन सवालों का जवाब देना चाहिए. कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि अगर झारखंडियों को अपने हक के लिए संघर्ष करना पड़ा, तो वे पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे झारखंड को सांप्रदायिक आग में झोंकने की कोशिश कर रहे हैं और राज्य की समरसता को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. राकेश सिन्हा ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि झारखंड की जनता अपने अधिकारों के लिए जागरूक है और किसी भी तरह की राजनीतिक चालबाजी का जवाब देने के लिए तैयार है.

Share.
Exit mobile version