Joharlive Desk
नयी दिल्ली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सोमवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा इंडिया गेट के पास एक ट्रैक्टर को आग लगा देने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को शर्मसार किया है।
उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर को इंडिया गेट के पास लाकर जलाना कांग्रेस का नाटक है जिससे कांग्रेस बेनकाब हो गई है।
श्री जावडेकर ने कहा कि कृषि सुधार से जुड़े कानूनों का विरोध करके कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में वही बातें थीं जो पारित हुए नए कृषि विधेयकों में है। इस विषय पर मनमोहन सिंह जी लगातार बोलते रहें हैं और अब किसानों को गुमराह करने के लिए कांग्रेस दोगली राजनीति कर रही है। यही कारण है कि कांग्रेस जनता से कट चुकी है।
उन्होंने कहा कि टीवी मीडिया का प्रचार पाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर दिल्ली लाकर इंडिया गेट पर जलाने का काम किया जिसकी सब भर्त्सना करते हैं। किसानों को गुमराह करने की कोशिश के बावजूद किसान गुमराह नहीं होगें क्योंकि फसलों की खरीद शुरु हो गई है, एमएसपी जारी है और एपीएमसी भी मज़बूत है।