सीधी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने विभाजन की राजनीति में शामिल होने के लिए कांग्रेस की आलोचना की. एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि कुल मिलाकर एक बात सामने आई जो आपको भी ध्यान रखनी चाहिए. पहले लोगों को बांटकर राजनीति की जाती थी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक भाई को भाई से बांट दिया. चाहे कोई नदी के इस किनारे का हो या नदी के उस पार का, चाहे आप आगे हों या पिछड़े हों, चाहे आप हमारी जाति से हों या किसी अन्य जाति से हों, और उसके बाद वोट बैंक की राजनीति की, उन्होंने सभी का वोट लिया फिर एक जाति, वर्ग या समुदाय की सरकार बनी यह एक समावेशी सरकार नहीं थी.
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ, राजनीति की परिभाषा बदल गई है और लोगों को जाति या वर्ग के आधार पर गुमराह या विभाजित नहीं किया जाता है. अब जब परिभाषा बदल गई है, तो वोट बैंक के जरिए, लोगों को गुमराह करके राजनीति नहीं चलेगी. अब जातियों के आधार पर बात करके राजनीति नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: लैंड स्कैम मामले का मास्टरमाइंड सद्दाम कोर्ट में पेश, 4 दिन बढ़ी रिमांड अवधि