जामताड़ा : भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री मिस्फिका हसन ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया. इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यानंद झा बाटुल ,कोर कमेटी सदस्य दुमका लोकसभा माधव चंद्र महतो, जिला अध्यक्ष सुमित शरण एवं मीडिया सह प्रभारी कुंदन गोस्वामी उपस्थित रहे. इस दौरान सुश्री हसन ने बताया कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी के ऊपर जो कार्रवाई की है, उस पर कांग्रेस ने इनकम टैक्स विभाग के साथ भाजपा के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स अधिकारी द्वारा कांग्रेस पर जो करवाई किया गया है वह कानून पर आधारित है.
उन्होंने सही समय पर इनकम टैक्स नहीं भरा है और उन्हें टैक्स डिफाल्टर घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि एक आम आदमी पर जो कानून लागू होता है वही कानून कांग्रेस पर भी लागू हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने आप को संविधान से ऊपर समझती है. भाजपा नेत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है. देश के लोगों को अधिक भ्रमित करने के लिए कांग्रेस पार्टी घड़याली आंसू बहा रही है. जगह-जगह इनकम टैक्स विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सारे भ्रष्टाचारी आज एक साथ बैठ हैं. उदाहरण देते हुए कहा कि जब अन्ना हजारे आंदोलन चला रहे थे तब अरविंद केजरीवाल उनके समर्थक थे और वह नेता कांग्रेस पार्टी के खिलाफ में अन्ना हजारे धरना पर बैठे थे लेकिन समय का चक्र देखिए, वही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी उसी रामलीला मैदान में आज एक साथ बैठे हैं. पत्रकारों के सवाल कि नाला विधानसभा में नहीं चली रेल, का जवाब देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यानंद झा बाटुल ने बताया कि जिस समय सुनील सोरेन पूर्व सांसद थे तो राज्य में डबल इंजन की सरकार नहीं थी. जमीन अधिग्रहण में विरोधियों ने काफी समस्या उत्पन्न किया.