रामगढ़:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी जवाहर बल मंच के तत्वावधान में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती सप्ताह चिल्ड्रंस डे सेलिब्रेशन के साथ एक दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड के रामगढ़ जिले से आरंभ हुई. जिसमें जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी बी हरि, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उंराव,नेशनल कोऑर्डिनेटर संगठन प्रभारी हसन अमान, नेशनल कोऑर्डिनेटर झारखंड इंचार्ज यशवंत पाल, रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी मांडर विधायिक शिल्पी नेहा तिर्की, आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.
900 बच्चों ने भाग लिया
चिल्ड्रंस डे कार्यक्रम में बच्चों ने कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसमें बच्चों के द्वारा शहीद भगत सिंह के उपर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम, सोशल मीडिया से महात्मा गाँधी जी, पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के बारे में किये जा रहे दुष्परचार के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया. देश के सभी राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति बच्चों ने की. इसमें लगभग 900 बच्चों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों को मोमेंटम एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया इसमें जिन बच्चे नृत्य प्रस्तुत किया उनकी उम्र 8 साल से लेकर 18 साल के बीच में थी. वहीं केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ एवं ग्लोबल स्कूल रांची के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानी की आजादी में योगदान के बारे में सबको जागरूक किया. इस कार्यक्रम में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी और गांधी जी एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की फोटो प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया.
बच्चों को मुफ्त में कोचिंग दी जा रही
इस अवसर पर जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी भी हरि ने कहा कि हमारा मकसद है बच्चों को उचित प्लेटफार्म देने का बच्चों को जागरूक करने का हमारे संविधान को बच्चों तक पहुंचाने का है. देश के शहीदों की शहादत के इतिहास को बताने का काम सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देने का प्रयास किया जा रहा है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जवाहर बाल मंच झारखंड के सभी जिलों में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं एवं जवाहर बाल मंच के द्वारा झारखंड के कई जिलों में बच्चों को मुफ्त में कोचिंग दी जा रही है. यह एक सराहनीय कार्य हैं ,मंच का मुख्य मकसद बच्चों के छुपे हुनर को सामने लाना है. आज बच्चों को जरूरत है हमारे इतिहास की जानकारी मिलने की आज जरूरत है कि सही और गलत की पहचान बच्चों को हो. हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की आजादी में क्या योगदान रही उसके बारे में बच्चों को बताने का काम जवाहर बाल मंच सही तरीक़े से कर रही है. वहीं वित्त मंत्री रामेश्वर उंराव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल उंचा होता है, बच्चों को सही और गलत की पहचान होती है.
हजारों की संख्या में बच्चों उपस्थित थे
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जीबी हरि जी ने की एवं मंच का संचालन झारखंड प्रदेश जवाहर बाल मंच के स्टेट चीफ कोऑर्डिनेटर तारीक अनवर ने की. कार्यक्रम में मुख्य द्वार पर हजारों की संख्या में बच्चों उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव बलजीत सिंह बेदी,रामगढ़ जिला के जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, प्रवक्ता मुकेश यादव स्टेट कोऑर्डिनेटर जवाहर बाल मंच के समन्वयक राजकुमार यादव, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेशमुंडा,जकाउल्लाह, रामा ठाकुर संजय साव सुनील करमाली मिथिलेश गुप्ता रमजान अंसारी, राजेंद्र चौधरी, हाजी अख्तर, अमित सिन्हा,अनिमेष देव, आशीष सिन्हा,किरण विंडो साहिर खान,अबू रेहान, जुल्फिकार आलम स्टेडियम जिला के कई पदाधिकारी गण मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:झारखंड पहुंचे CRPF के महानिदेशक डॉ सुजॉय लाल थाउसेन ने की नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा