Joharlive Team
रांची । कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता जयवीर शेरगील ने कहा कि मोदी-रघुवर डबल इंजन नहीं, बल्कि डबल पंचर सरकार है। एक तरफ गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का इंजेक्शन लगाया गया और दूसरी तरफ महंगी बिजली बिल से आम जनता को त्रस्त कर दिया। भाजपा ने बिजली कट की है, अब जनता उनका वोट कट करेगी। 23 दिसंबर को भाजपा की अंधेरनगरी की सरकार बदलेगी। शेरगील शनिवार काे प्रदेश कांग्रेस मीडिया एवं कम्यूनिकेशन विभाग द्वारा कांग्रेस भवन रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बाेल रहे थे। शेरगील समेत सभी प्रवक्ताओं ने महंगाई का प्रतिकात्मक विरोध करते हुए गले में प्याज का माला पहनकर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
शेरगील ने कहा कि मोदी-रघुवर डबल इंजन नहीं, बल्कि डबल पंचर सरकार है। भाजपा के पिछले पांच साल में बिजली के दाम और ऊर्जा शुल्क शहरी क्षेत्र में तकरीबन 108 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 360 प्रतिशत बढ़ा दिया है जबकि सिंचाई और कृषि के क्षेत्र में बिजली का दाम 614 प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2018 से पहले शहरी उपभोक्ताओं को बिजली 3.0 रुपए प्रति यूनिट बिजली मिलती थी और अब मार्च 2019 में 6.25 पैसे प्रति यूनिट मिलती है। अप्रैल 2018 से पहले ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली 1.25 पैसे प्रति यूनिट मिलती थी और अब मार्च 2019 में 5.75 पैसे प्रति यूनिट मिलती है। उन्होंने कहा कि 21 नवंबर 2019 लोकसभा में केन्द्र सरकार द्वरा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि झारखंड में एक लाख 45 हजार 776 घरों में बिजली है ही नहीं, आज भी इतने घरों में झारखंड की जनता लालटेन युग में जीने को विवश है।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा के तीन प्रकार हैं- इश्तेहार, दुष्प्रचार और भ्रष्टाचार। रघुवर दास ने कहा था कि अगर वह हर घर में बिजली नहीं पहुंचा पाए तो वोट नहीं मांगेंगे। लेकिन आज सबसे कम झारखंड में बिजली की सप्लाई होती है। जबकि छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब में ज्यादा बिजली रहती है। उन्होंने कहा कि रघुवर दास की सरकार गोरों की सरकार है, जो महंगी बिजली और महंगाई बढ़ाकर झारखंड की जनता को लूटने का काम किया है। उन्होंने झारखंड की जनता से महागठबंधन के पक्ष में वोट करने की अपील की है।