रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुःख जताया है. कहा है कि कार्डिनल के निधर का समाचार अत्यंत दुःखद है. कार्डिनल तेलेस्फोर लोगों की सेवा करते हुए उनके हक अधिकारों के लिए हमेशा सजग रहते थे. उनका निधन से न केवल झारखण्ड बल्कि सम्पूर्ण मानव समाज के लिये भी एक बड़ी क्षति है. श्री खड़गे ने कहा कि उन्होंने ग्रामीण परिवार में जन्म लिया पर प्रेम और सहिष्णुता का उनका संदेश झारखण्ड के दायरे से आगे बढ़कर पूरी दुनिया में फैला. हमने ऐसे दूरदर्शी व्यक्तित्व को खोया है, जिसके प्रति प्रत्येक जाति, समुदाय और धर्म के लोगों के हृदय में सम्मान था. उनकी भावनात्मकता और अपनेपन से भरी भावना समुद्र से भी गहरी थी. कहा कि उन्होंने झारखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में जाति-धर्म से बहुत ऊपर उठकर काम किया. विशेष रूप से कमजोर तबके के लोगों के लिए उनके द्वारा किये गये काम को हमेशा याद रखा जायेगा.
कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो, एशिया के पहले आदिवासी कार्डिनल थे. वह आदिवासियों के साथ ही सभी के हितैषी थे. आदिवासी, दलित, पिछड़े, कमजोर तबके के लोगों के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के प्रति उनकी सद्भावना और सहयोग की भावना थी. सभी के सामाजिक और धार्मिक उत्थान और सभी के स्वास्थ्य एवं उनमें शैक्षणिक जागरूकता लाने के प्रति उनका समर्पण का भाव था. विभिन्न क्षेत्रों में उनके महान कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल लोगों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
इसे भी पढ़ें: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की अंतिम यात्रा मांडर के मिशन अस्पताल से निकली, तीन बजे पहुंचेगी पुरुलिया रोड