रांची: मंत्रिमंडल बंटवारे से नाराज चल रहे कांग्रेस के 8 विधायक इन दिनों दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. इस विषय को मुद्दा बनाते हुए भाजपा ने एकबार फिर गठबंधन सरकार पर हमला बोला है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मंगलवार को कहा कि पहले मुख्यमंत्री 40 घंटे से गायब थे, अब कांग्रेस के विधायक राज्य से गायब हैं.
उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार 4 वर्षों से अदृश्य रही है. उन्होंने निशान साधते हुए कहा कि इस सरकार ने राज्य को फिल्म थिएटर बना दिया है. उन्होंने कहा कि जनता का विकास से इस सरकार को कोई लेना देना नहीं है. बजट का 50 प्रतिशत राशि भी अब तक खर्च यह सरकार नहीं कर पाई हैं. वहीं उन्होंने झारखंड में जातिगत जनगणना करने को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव आने वाला है. उससे ठीक पहले सरकार इस तरह से जनता को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि दरअसल यह ओबीसी,एससी, एसटी विरोधी सरकार है
ये भी पढ़ें: झांसा देकर रुकवाई स्कूटी, फिर महिला से लूट लिए 2.50 लाख रुपए