नई दिल्ली : डेढ़ महीने पहले नूंह में हुई हिंसा में विशेष समुदाय के लोगों को भड़काने के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें जयपुर से हरियाणा पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी विधायक को नूंह की जिला अदालत में आज पेश किया जाएगा. हिंसा के लिए लोगों को भड़काने के आरोप में नूंह के फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन को एसआईटी ने पहले 25 अगस्त को नोटिस देकर 31 अगस्त को जांच के लिए बुलाया था. लेकिन नोटिस के जवाब में विधायक ने मेडिकल सर्टिफिकेट भेज दिया कि वह बुखार से ग्रसित हैं. पांच सितंबर को पुलिस ने दूसरा नोटिस दिया और दस सितंबर को जांच में शामिल होने के लिए नूंह पुलिस लाइन बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आए.
गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में याचिका
मामन ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका डाली है. जिसमें पुलिस द्वारा गिरफ्तारी से बचाव करते हुए तर्क दिया कि मामले की जांच उच्च अधिकारियों की निगरानी वाली एसआईटी से कराई जाए. सरकार अपनी विफलता के लिए उन्हें मोहरा बना रही है. हाईकोर्ट ने सरकार को और संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए मामन को निचली अदालत में याचिका डालन् की सलाह देते हुए अगली तारीख दे दी.