कोलकाता: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी शनिवार को जेल से बाहर आए जेल से बाहर निकले. बाहर निकले ही उनका सामना मीडिया से हुआ. अभी वे मीडिया से बात ही कर रहे थे तो उनके पीछ खड़े व्यक्ति किसी से फोन पर बात करते हुए कहता है कि इनको समझा रहे हैं लेकिन फिर भी बात कर रहे हैं. इसके बाद वह व्यक्ति इरफान अंसारी के कान में कुछ कहता है और फिर नो कमेंट कहते हुए, मीडिया से बातचीत को बंद करने के लिए कहता है.
इरफान अंसारी भी इसके बाद नो कमेंट कहते हुए आगे बढ़ जाते हैं. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी जैसे ही जेल बाहर निकले उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए उन्हें फंसाया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जिस तरीके से काम कर रही हैं. उसका कोई राजनैतिक फायदा उन्हें नहीं मिलेगा, उन्हें फौरी तौर पर ऐसा लगा और यही वजह है कि उन्होंने हमें फंसाया गया है. इरफान अंसारी ने कहा कि वे कांग्रेसी हैं और कांग्रेस में ही रहेंगे. वे कभी भी भाजपा में नहीं जाएंगे.
इरफान अंसारी के साथ दो अन्य विधायक भी गाड़ी से पैसा मामले में जेल में बंद हैं जिनका बेल बांड नहीं भर पाने के कारण जमानत के बाद भी वो जेल में थे. शनिवार को इरफान अंसारी का बेल बांड भरा गया और वह जेल से बाहर आए. जबकि दो विधायक अभी भी जेल में है क्योंकि उनका बेल बांड नहीं भरा जा सका है इरफान अंसारी के साथ कुल 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसमें दो विधायक और दो ड्राइवर शामिल हैं. शनिवार को सिर्फ इरफान अंसारी का ही बेल बांड भरा जा सका और इंसान अंसारी जेल से बाहर आए.