रांची । सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने अपनी ही सरकार पर आरोप लगाया। तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूछे गए सवाल पर मिले सरकार के जवाब से वह नाराज थीं. उन्होंने स्पीकर से कहा कि सदन में आश्वासन मिलने के बाद भी काम नहीं होता है. दरअसल अंबा ने यह पूछा था कि क्या सरकार बड़कागांव और केरेडारी में हो रही बिजली समस्या से निजात के लिए फीडर निर्माण का विचार रखती है. इसके जवाब में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही फीडर निर्माण होगा. जिसपर अंबा ने कहा कि कबतक होगा यह समय सीमा तय हो. जिसके बाद मंत्री ने कहा कि फीडर निर्माण के लिए उपयुक्त को जमीन आवंटन के लिए निर्देश दिया।
जवाब से असंतुष्ट हुए विधायक अमर बाउरी
कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक अमर बाउरी ने चास के एक बांध के जिणोर्धार से संबंधित सवाल पूछा था। जिसका जवाब मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दिया। विधायक अमर बाउरी मंत्री के जवाब से असंतुष्ट हुए. इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गयी। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आप गलतफहमी में ना रहें कि सिर्फ आपको ही जानकारी है.
चास के लोतन बांध जीर्णोद्धार का मामला
दरअसल अमर बाउरी ने सदन में सवाल पूछा कि क्या सरकार चास प्रखंड के केलिया डाबर में 10 एकड़ से अधिक में फैले लोतन बांध का जीर्णोद्धार कराना चाहती है. इसी का जवाब देते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा था कि सवाल पूछने से पहले आप जान लें कि वह बांध नहीं है. वह नहर है. और जल संसाधन विभाग में नहर नहीं आता है. इसी के बाद दोनों में नोंकझोंक हुई.