रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव से पूर्व ट्रांसफर-पोस्टिंग से हर दिन किसी न किसी की नाराजगी सामने झलक रही है. कईयों ने तो सोशल मीडिया पर लिखकर अपनी नाराजगी को सबके सामने लाया, तो कुछ आपस में चर्चा कर. इस बार तो कांग्रेस कोटे से मंत्री बने साहेब नाराज है. उन्होंने इसकी चर्चा राज्य से मुखिया से भी की. सूत्रों से खबर मिल रही है कि मंत्री जी मुंह फुलाये हुए है. फिलहाल किस अधिकारी की ट्रांसफर को लेकर उनकी नाराजगी चल रही है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. मालूम हो कि पिछले कई दिनों से राज्य में आइएएस, आइपीएस और राज्य प्रशासनिक सेवा-पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला जोर शोर से चल रहा है. कई लोग ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर सवाल जवाब उठा रहे है.
ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर क्या है चुनाव आयोग की गाइडलाइन
लोकसभा चुनाव से पूर्व आयोग ने कार्मिक विभाग को लिखित पत्राचार किया था. जिसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया था हमारे निर्देश के बगैर ट्रांसफर-पोस्टिंग न करेंगे. इसको लेकर जो दिशा-निर्देश जारी किए गए है उसमें साफ है कि एक ही लोकसभा या विधानसभा क्षेत्र में तीन वर्ष से ज्यादा समय से पदस्थापित अधिकारियों को बदला जाये. वैसे अधिकारी को उस लोकसभा या विधानसभा क्षेत्र में पोस्टिंग न दिया जाये, जहां उनका गृह जिला पड़ता हो.
ये भी पढ़ें:रंगदारी मामले में सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो समेत चार को अदालत ने किया बरी