नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है. पार्टी के कद्दावर नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा से सांसद उनके बेटे नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है. बता दें कि कमलनाथ का छिंदवाड़ा में कार्यक्रम तय था पर उन्होंने अपना कार्यक्रम बीच में ही छोड़ दिल्ली पहुंच गए. कमलनाथ के करीबी समर्थकों ने दावा किया है कि वह और उनके बेटे नकुलनाथ 19 फरवरी को भाजपा में शामिल हो सकते हैं. इन कायसों के बाजार ने और भी रफ्तार पकड़ ली जब छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल एक्स के बायो से कांग्रेस का नाम व लोगो हटा लिया है. वहीं कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले सज्जन वर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया से कांग्रेस का नाम हटा लिया है.
सूत्रों के अनुसार कमलनाथ के साथ 10-12 कांग्रेस विधायक भी पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि कांग्रेस द्वारा राज्यसभा का टिकट नहीं दिए जाने के कारण गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले कमलनाथ नाराज चल रहे थे. उनकी इच्छा थी कि पार्टी उन्हें राज्यसभा भेजे पर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश से अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया. वहीं कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने के प्रश्न पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह हमेशा गांधी-नेहरू परिवार के साथ खड़े रहे हैं. वह कैसे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ‘दंगल’ फेम सुहानी भटनागर का निधन, बबीता फोगाट के बचपन का निभाया था किरदार
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.