Congress Leader Murder : झारखंड के हजारीबाग जिले से बड़ी खबर है, जहां कांग्रेस नेता व जिले के कटकमदाग प्रखंड प्रमुख विनीता कुमारी के पति उदय साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात शहर के झील परिसर के पास देर रात 9.30 बजे अंजाम दी गई. अपराधियों ने उदय साव के सिर में गोली मार दी. गंभीर हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
घटनास्थल पहुंचे एसपी, तफ्तीश तेज
घटना की सूचना मिलते ही हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह और जिले के अन्य आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसपी ने बताया कि मामला फिलहाल ब्लाइंड है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उदय साव झील परिसर क्यों गए थे और किससे मिलने गए थे. जांच के बाद ही हत्यारों का पता चल पाएगा और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद जताई गई है.
कौन थे उदय साव
उदय साव कटकमदाग के पूर्व मुखिया और कांग्रेस पार्टी के सक्रिय नेता थे. वे हाल के दिनों में राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय थे, खासकर विधानसभा चुनाव के दौरान. उनके क्षेत्र में सामाजिक जुड़ाव और प्रभाव भी था, जिससे उनके समर्थक और इलाके के नेता अस्पताल पहुंचे.
कांग्रेस नेता ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने हजारीबाग में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जिले में तीन हत्याएं हो चुकी हैं, जिनमें से मंजीत यादव की हत्या का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. इसके अलावा बड़कागांव में प्रकाश ठाकुर के घर में घुसकर गोली मारी गई थी. मुन्ना सिंह ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की गहन जांच की मांग की और हत्या के कारण और अपराधियों के बारे में जल्द जानकारी देने की अपील की.
Also Read: नहीं रहे अर्जुन मुंडा के बड़े भाई भीमसेन मुंडा, लंबे समय से चल रहे थे बीमार