नई दिल्ली: शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किये गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट तय करेगा कि अरविंद केजरीवाल ने कोई पैसा लिया है या नहीं.  इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता. लेकिन जब किसी व्यक्ति खासकर सीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगता है और कहता है कि वह जेल से सरकार चलाएगा और इस्तीफा नहीं देगा, तो यह बहुत गलत प्रवृत्ति की ओर इशारा करता है.

संजय निरुपम ने कहा कि एक व्यक्ति जिसने 2011-14 तक ईमानदारी का पाठ पढ़ाया और दावा किया कि वह ‘कट्टर ईमानदार’ है. वह कोई बुनियादी प्रदर्शन नहीं कर रहा है नैतिकता के तत्व. यदि वह ईमानदार हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. जेल से सरकार चलाना कानूनी और व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि नैतिकता और कानूनीताओं के आधार पर अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: भूटान के स्वास्थ्य मंत्री ने भारत के मैत्री पहल की सराहना की, कोविड के वैक्सीन के लिए दिया धन्यवाद

ये भी पढ़ें: यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, टारगेट कर अकाउंट फ्रीज करने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर INDIA ब्लॉक का प्रदर्शन, शहीदी पार्क में जुटे हजारों कार्यकर्ता

Share.
Exit mobile version