धनबाद: जिले के महिला कांग्रेस महासचिव रूबी खातून ने पूरे झारखंड वासियों को होली और ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है. साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि होली प्रेम और भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक होना चाहिए. इसमें किसी तरह की राजनीतिक पक्ष विपक्ष की बात किए बिना ही लोग होली महापर्व की खुशियां बांटे. साथ ही उन्होंने 1 महीने के रमजान के बाद ईद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के भी बात कही. उन्होंने पूरे झारखंड वासियों को ईद और होली की शुभकामनाएं एक साथ दी.

उन्होंने होली पर विशेष बातें कहते हुए जाहिर किया कि होली एक त्यौहार है जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं. इसमें कहीं भी किसी तरह की जाति प्रथा और धर्म की बात नहीं की जाती है. इसमें हिंदू मुस्लिम एक साथ रंग खेलते हुए इस पर्व को मानते हैं. यह हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन की सीमा से परे हैं. उन्होंने कहा कि यह पर्व लोगों को भाईचारे का संदेश देता है.उन्होंने होली में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों से भी खास आग्रह किया है कि वह इस तरह का कोई भी काम ना करें ,जिससे माहौल खराब हो और शांति भंग हो. उन्होंने होली में शांतिपूर्ण रहने के लिए सभी को अपील की है.

Share.
Exit mobile version