गुमला: जिले के बसिया प्रखंड में कांग्रेस पार्टी की चुनावी सभा आयोजित की गई. इस सभा में इंडी गठबंधन से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मुख्य रूप से शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनते ही करोड़ों महिलाओं को लखपति बनाया जायेगा. प्रत्येक माह 8500 रुपए खटाखट खाता में जाएगा. वही पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की अग्निवीर योजना, जटिल जीएसटी व्यवस्था को समाप्त किया जाएगा. मोदी सरकार संविधान को बदलना चाहती है, हम ऐसा नहीं होने देंगे.
वहीं मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों को चुनाव में जिताना है. इस कार्यक्रम में मंत्रिमंडल के कई मंत्री और विधायक मौजूद थे.बता दें कि इससे पूर्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आदिवासी महिलाओं के साथ नृत्य किया और लोहरदगा लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी सुखदेव भगत व खूंटी लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को विजय बनाने का आह्वान किया.