रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर बीजेपी द्वारा उठाई गई आवाज पर कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का यह मुद्दा केवल राजनीति का हिस्सा बन गया है, जबकि देश के असल मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है.
जयराम रमेश का बयान
नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए जयराम रमेश ने कहा, “बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे को अनावश्यक रूप से तूल दे रही है. वे जल, ज़मीन, जंगल के बारे में क्यों नहीं बोलते? हमारी सरकार के पिछले पांच वर्षों की उपलब्धियों की आलोचना करें. आँकड़ों के आधार पर बात करें और बताएं कि अगर आप सत्ता में आ गए तो क्या करेंगे.”
बीजेपी को चुनौती
रमेश ने बीजेपी को सीधे चुनौती देते हुए कहा, “महाराष्ट्र और झारखंड में लोग सांप्रदायिक ज़हर फैलाने वाली राजनीति को नकार देंगे. अगर बीजेपी इस तरह की राजनीति पर निर्भर रहेगी, तो उन्हें जनादेश नहीं मिलेगा, यह साफ है.”
जनता के असल मुद्दों पर हो चुनाव
रमेश ने जोर दिया कि कांग्रेस पार्टी ने झारखंड में पिछले पांच वर्षों में कई सकारात्मक काम किए हैं और जनता उनके कामकाजी रिकॉर्ड को देख रही है. उन्होंने भाजपा को यह याद दिलाया कि चुनावी मुद्दे जनता के असल मुद्दों पर होने चाहिए, न कि सांप्रदायिक और विभाजनकारी राजनीति पर.
https://x.com/ANI/status/1856228567170064542
Also Read: विधानसभा चुनाव में ‘वोट जिहाद’, 125 करोड़ की हुई फंडिंग!