बोकारो पहुंची राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’
बोकारो : भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत बोकारो में प्रवेश करते ही राहुल गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बोकारो एवं धनबाद की सीमा के तेलमोचो पुल के समीप गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम सहित कई नेता 20 जुलूस में शामिल थे. इस दौरान राहुल गांधी को देखने के लिए सड़क के दोनों किनारे काफी लोग खड़े दिखे, राहुल गांधी ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
कार्यक्रम को लेकर बोकारो के कैंप-2 स्थित जायका रेस्टोरेंट में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों में आपसी समझौता हो जाएगा. गठबंधन में 28 दल एक साथ जिसमें एक दल पलटी मार गया मगर हम लोग अभी भी 27 दल एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन दिनों में हम लोग उत्तर प्रदेश पहुंच जाएंगे. सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही 11 दिनों की न्याय यात्रा है. हमलोग चाहेंगे कि वहां भी इंडिया गठबंधन हमारे साथ हो. हमलोगों को खुशी होगी, मैंने इस संबंध में सपा प्रमुख अखिलेश जी से भी बात की है.
मणिपुर मामले में जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर के मुख्यमंत्री, सांसद या विधायक किसी से भी इस मामले को लेकर कोई चर्चा नहीं की है. मणिपुर आज भी जल रहा है. इसलिए राहुल गांधी ने न्याय यात्रा की शुरुआत 14 जनवरी को मणिपुर से ही शुरू किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से शांति और सद्भाव रखने वाली पार्टी है.
भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि उत्पीड़न एवं प्रतिशोध पर प्रहार करने वाला है यह दल. वहीं, कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस देश को आजादी दिलाने वाली पार्टी है. गरीब, दबे, कुचले, किसान, मजदूर सभी लोग राहुल गांधी पर भरोसा करते हैं. गांधी परिवार हमेशा से लोगों की मदद किया है और आगे भी करेगी.