Joharlive Team

रांची। कांग्रेस के कदावर नेता हाज़ी नेजाम अंसारी ने जरूरतमंद लोंगो के बीच करीब 100 से ज्यादा कंबल वितरण किया। हाज़ी नेजाम लॉकडाउन में घर घर जा के पाँच सौ लोगो के बीच राशन वितरण किए थे। नेजाम अंसारी ने कहा ये ठंड का मौसम है। इस लॉकडाउन में लोगों को काफ़ी क़रीब से देखा हुँ और समझा भी हूँ,लोग अभी तक लॉकडाउन से पूरी तरह से उभरे नही हैं।

बहुत लोगो को अपने परिवार की देख रेख करने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हमें सामने आ के जात-पात धर्म अस्था से ऊपर उठ के समाज की सेवा करने की जररूत है। मेरे से जो हो सकेगा में आगे भी करता रहूंगा। इसके बाद राँची महानगर काँग्रेस कमिटी स्वास्थ विभाग के अध्यक्ष असीफ इक़बाल ने कहा कि हम समाज को तब बेहतर बना सकेंगे जब हम समाज के लोगो से रूबरू होंगे।

हम जितना समाज के करीब आएगे हम उतना समाज को करीब समझेंगे और हर व्यक्ति को ये चाहिए कि वो अपने आस पास के लोगो की मद्दत करें। इस बीच हाज़ी कुर्बान अंसारी,मुबारक अंसारी हलीम अंसारी, मोहम्मद हसनैन अंसारी, कयामुद्दीन अंसारी, अमानत अंसारी आदि मौजूद थे ।

Share.
Exit mobile version