हजारीबाग: कांग्रेस नेता डॉ. आरसी प्रसाद मेहता ने सदर विधानसभा के नगवां पंचायत से लेकर फतहा तक सैकड़ों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान, डॉ सिपी दांगी, मनोज मेहता, तुलसी कुशवाहा, मुखिया नारायण कुशवाहा, सलाउद्दीन अजहर, वीरेंद्र सिंह, डॉ. भुनेश्वर महतो और एडवोकेट संजय रविदास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कुसुंबा पंचायत में आयोजित सभा में डॉ. मेहता ने झारखंड सरकार की योजनाओं की सराहना की. डॉ. चूड़ामणि डांगी ने झारखंड सरकार की योजनाओं की राष्ट्रीय प्रशंसा की, जबकि मुखिया नारायण कुशवाहा ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की और कहा कि भाजपा सरकार किसान, बेरोजगार और महिलाओं के खिलाफ है. इस कार्यक्रम में डॉ. सिपी दांगी, मनोज मेहता, प्रोफेसर भुवनेश्वर महतो, संजय रविदास और अन्य कई प्रमुख नेता शामिल हुए.
ये गिनाई उपलब्धियां
- नौजवान वकीलों को 5000 रुपए प्रति माह
- सीनियर वकीलों को 7000 रुपए पेंशन
- मंईयां सम्मान योजना
- अबुवा आवास योजना
- महिला ग्रुप योजना और सखी सहायता
- 2 लाख रुपए तक कृषि ऋण माफी
- 200 यूनिट बिजली मुफ्त
- मुख्यमंत्री असाध्य योजना
- ओबीसी के लिए 27% आरक्षण
- पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक और होमगार्ड को सहायक पुलिस का दर्जा
- सोबरन साड़ी और धोती वितरण
- छात्रवृत्ति दोगुनी
- प्रखंड से शहरों तक बस सेवा
- बेरोजगारों को रोजगार और बोलोरो गाड़ी वितरण
- कृषि सामग्री और दुधारू पशुओं पर 80% सब्सिडी