सिकंदराबाद: मंगलवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद में सोशल मीडिया वॉरियर्स मीट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा “हमने कहा था कि हम सीएए लाएंगे. कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती रही. हमारे संविधान निर्माताओं ने वादा किया था कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से जुल्म सहकर यहां आने वाले शरणार्थी को नागरिकता दी जाएगी.”

उन्होंने आगे जहा कि लेकिन तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस इसका विरोध करती थी. जो लोग अपना आत्मसम्मान बचाने के लिए इस देश में आए, उनलोगों को अपने ही देश में नागरिकता नहीं मिलती थी. अपने ही देश में वह नागरिकता के बिना अपमानित महसूस करते थे. हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख और अन्य लोगों को नागरिकता देकर नरेंद्र मोदी जी ने सम्मान दिया है.

ये भी पढ़ें: लालू के ‘लाल’ ने की नीतीश कुमार की मिमिक्री, पेट पर हाथ फेरते हुए कहा-‘इसी में बिहार की जनता का माल’

ये भी पढ़ें: जैसलमेर के पास ट्रेनिंग उड़ान के दौरान हुआ हादसा, वायु सेना का विमान तेजस हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित

ये भी पढ़ें: अभिनेता से नेता बने थलापति विजय ने CAA का किया विरोध, कहा- तमिलनाडु में लागू न हो यह कानून

ये भी पढ़ें: रांची के इन इलाकों में अगले आदेश तक धारा 144 लागू

ये भी पढ़ें: JPSC प्री परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, आधिकारिक वेबसाइट से करें डाउनलोड

 

Share.
Exit mobile version