रांची: कांग्रेस झारखंड विरोधी पार्टी है, यह विकास विरोधी पार्टी है और झामुमो उसी का हाथ पकड़ कर हमेशा चलने का काम करती है. शुक्रवार को मेझिया छाता डंगाल में अमित शाह की सभा में लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यदि झारखंड के हित की चिंता होती तो वह कब का झारखंड राज्य बना सकती थी. भाजपा की केंद्र में सरकार आई तो झारखंड का निर्माण हुआ. आज नरेंद्र मोदी इसे विकसित राज्य बनाकर गौरवान्वित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह दिन याद कीजिए जब यहां कांग्रेस का शासन हुआ करता था और यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में चलने के लिए सड़क नहीं थी, जोरिया पर पुल पुलियों का निर्माण नहीं हुआ था, घरों में बिजली नहीं थी. कांग्रेस चाहती तो इस राज्य का कब का विकास कर सकती थी. दुमका लोकसभा प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड में आए दिन भ्रष्टाचारियों के चेहरे उजागर होते जा रहे हैं. सरकार में शामिल मुख्यमंत्री, मंत्री सभी के भ्रष्टाचार की परत दर परत खुलती जा रही है, इसके बावजूद भी यह भ्रष्टाचारी लोग राज्य के आम लोगों के सामने झूठे वादे करने से पीछे नहीं हैं. आप लोगों को इनके नियत और नीतियों को समझना होगा. उनके वादों को दरकिनार करना होगा. पूरे राज्य में भ्रष्टाचारियों का बोल वाला है. लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ रही है. महिलाओं का शोषण हो रहा है, बेटियां प्रताड़ित हो रही हैं और यह लोग सत्ता हासिल करने के लिए झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज वक्त है संभलने का, सोच विचार कर मतदान करने का. मैं आम जनता से अपील करती हूं कि आप पूरे झारखंड में भारतीय जनता पार्टी को सहयोग दें. उन्हें अपना समर्थन दें ताकि आपका, आपके राज्य का और विकास हो सके, आपकी बहू बेटियों की इज्जत सुरक्षित रह सके. मंच संचालन का कार्य भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण और वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने किया. मौके पर निवर्तमान सांसद सुनील सोरेन, सारठ विधायक रणधीर सिंह, पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा, नाला विधानसभा के भाजपा नेता माधव चंद्र महतो, हरिमोहन मिश्रा, सुरेश राय, सोमनाथ सिंह, जीप अध्यक्ष राधा रानी सोरेन, सुकमुनी हेंब्रम, आजसू जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो समेत जनता उपस्थित थी.

Share.
Exit mobile version