रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान का दौर शुरू हो चुका है. राज्य के दिग्गज नेताओं ने जनसभा शुरू कर दी है. जल्द ही राष्ट्रीय स्तर के इंडिया गठबंधन के नेता भी मोर्चा संभालेंगे. इसके बाद जनसभाएं शुरू हो जाएगी. बता दें कि कांग्रेस ने इसके लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पूर्व मंत्री सह कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव, देश के साथ ही अपने संविधान और लोकतंत्र को बचाने का भी चुनाव है. उन्होंने कहा कि ये लजड़ाई आर-पार की है. इसमें हमसे और देश की जनता से थोड़ी-सी भी चूक हुई तो हमलोग अपने आप को कभी भी माफ नहीं कर सकेंगे.
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के साथ भारतीय जनता पार्टी लोगों के बीच धार्मिक उन्माद, आपसी नफरत और दुष्प्रचार कर पिछले दस साल से अपनी सरकार बना रखी है. सबसे दुर्भाग्य की बात तो यह भी है कि कि भ्रष्टाचार के अनेक झूठे आरोप लगाकर केन्द्र सरकार और उसकी एजेंसी विपक्षी नेताओं को परेशान करने में लगी है. साथ ही विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने की चाल चली जा रही है जो कि लोकतंत्र के लिये खतरनाक है. इस संदर्भ में उन्होंने हेमंत विसवा शरमा, प्रफुल्ल महंत, अजीत पवार, अशोक चव्हान जैसे अनेक नेताओं की चर्चा करते हुए कहा कि जिनपर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के अनेक आरोप लगाये उन्हीं को अपनी ही भाजपा में शामिल कर लिया. अब उन पर चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों को समाप्त कर दिया गया.
छत्तीसगढ़ में डीलिस्टिंग जैसे आधारहीन मुद्दों को बेवजह तुल देकर सरकार को बदलने की भाजपाई साज़िश को सफलता तो मिल गयी. लेकिन उसके बाद बदली हुई परिस्थितियों में हसदेव जंगल के साथ जो व्यवहार किया गया और जिस प्रकार से आदिवासियों को विस्थापित किया जा रहा है. वह आज भाजपा और मोदी सरकार की कारस्तानियों को बताने के लिये पर्याप्त है. उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई महंगाई और बेरोजगारी विकराल रूप धारण कर चुकी है. लोगों के सामने एकमात्र विकल्प है कि वे ईवीएम का बटन दबाकर सरकार को बदल दें.
लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुखदेव भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी स्तरहीन, घटिया और निम्न सोच वाली विचारधारा के बलबूते पर पिछले 10 साल में केवल और केवल झूठ परोसने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केन्द्र सरकार का विश्वास, भारत के संविधान पर नहीं है बल्कि वह केवल नागपुर से आरएसएस के एजेंडा पर देश को चला रहे हैं. जिसे देश की धर्मनिरपेक्ष जनता कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर और मणिपुर से मुंबई तक की अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने देश के किसानों, महिलाओं और युवाओं के साथ ही हर एक वर्ग और समुदाय से बातचीत की और उसके बाद कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार हुआ. जिसमें देश के आम जन की बात है. लेकिन जिस प्रकार से प्रधानमंत्री कांग्रेस के घोषणा पत्र की चर्चा करते हैं उससे स्पष्ट है कि भाजपा में घबराहट है.
ये भी पढ़ें : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ लोकसभा सीट से करेंगे नामांकन दाखिल
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
This website uses cookies.