रामगढ़ : लोकल सेल सिरका में कांग्रेस पार्टी के भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर बुधवार को कांग्रेस जिला महासचिव समसूद खान के नेतृत्व में सीसीएल अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपा गया है. जिसे प्रबंधन की ओर से एसओपी फैयाजुल हक, अंबष्टा साहब ने लिया. पत्र में कहा गया है कि बरसों से कांग्रेस सिरका लोकल सेल में अपनी भागीदारी, क्षेत्र में रोजगार व बरसों से मांग के सवाल को लेकर आंदोलनरत है. इसे लेकर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता जेल भी जा चुके है. लेकिन हमें लगातार छला गया है. बीते साढ़े चार वर्षों से सिरका लोकल सेल बंद था. अब सीटीओ आने के बाद फिर से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. जिस प्रकार झारखंड मुक्ति मोर्चा, रैयत विस्थापित मोर्चा और आजसू को रोड सेल सिरका में भागीदारी मिलती है, इसी प्रकार कांग्रेस को भी भागीदारी देनी होगी. प्रबंधन की अनदेखी लापरवाही के कारण बीते 1992 के दशक में रेलीगढ़ा में मासस के आंदोलन में 30 से 40 लोगों की जान चली गई थी. कांग्रेस ने मांग किया कि लोकल सेल सिरका में समिति के पास मजदूरों का एक करोड़ बकाया है, जिसे मजदूरों को वापस किया जाए, सेल लोडिंग चार्ज बढ़ाया जाए, सिरका सेल दंगलों की भौतिक जांच की जाए. यदि 10 दिनों के अंदर मांग पूरी नहीं होती है तो वृहद आंदोलन चक्का जाम में हजारों की संख्या में लोग मैदान में उतरेंगे. जिसमें किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर प्रबंधन जिम्मेवार होगा.
प्रतिलिपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक रामगढ़, जिलाध्यक्ष रामगढ़, डीसी, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ, थाना प्रभारी रामगढ़, थाना प्रभारी गिददी, पीओ सिरका को दी है. मौके पर अमर मुंडा, सोमीर डे, राहुल सिंह, कृष्णा पासवान, असगर अंसारी, सिकंदर मुंडा, पिंटू अंसारी, हसन अंसारी, तबारक अंसारी, अकबर अंसारी, दीपक राम, सुरेश साव, पप्पू घटवार, पन्नू भुईयां, पन्नू राम, अमित सिंह, विजय सिंह, मुकेश सिंह, मंगल सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: अब थर्ड जेंडर के लिए भी पब्लिक टॉयलेट, नैचुरल कॉल आने पर नहीं होगी शर्मिंदगी