रांची : झारखंड में कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर 10 से 20 साल में नया नेतृत्व देती है और अब प्रियंका गांधी वाड्रा का समय है. उन्होंने कहा, “प्रियंका गांधी शायद पहले चुनावी राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं, लेकिन यह देश और जनता की मांग थी कि वह राजनीति में शामिल हों. संसद में उनका आना लाखों लोगों को उम्मीद दे रहा है.”
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण को लेकर मीर ने कही ये बात
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर गुलाम अहमद मीर ने कहा कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे. उन्होंने बताया, “मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल समेत अन्य सभी प्रमुख नेता इस कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे हैं.”
https://x.com/ANI/status/1862035565216157821
Also Read: बेटे की बारात की जगह निकली पिता की अंतिम यात्रा, मातम में बदली शादी की खुशियां