Pakur : कांग्रेस पार्टी के महासचिव तनवीर आलम ने जिले की लचर बिजली व्यवस्था को लेकर विभाग को चेतावनी दी है. साथ ही 26 जनवरी तक व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम भी दे डाला है. इस संबंध में तनवीर आलम ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विद्युत कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा से खुद बातचीत भी की है, जिसकी जानकारी प्रेस कान्फ्रेंस करके दी है.
विभाग की ढुलमूल कार्यशैली का खामियाजा भुगत रहे आम लोग
तनवीर आलम ने कहा है कि बिजली विभाग की ढुलमूल कार्यशैली के कारण क्षेत्र में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. शहरी और ग्रामीण इलाकों के लोग परेशान हैं. जर्जर बिजली पोल और तारों की स्थिति सुधारी जाए. इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. पुराने ट्रांसफार्मरों को हटाकर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएं. कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि कई स्थानों पर तारों का जाल और पोल खतरनाक स्थिति में हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं. इनकी तत्काल मरम्मत की जरूरत है.
मुख्य सड़कों पर हो विशेष फोकस
उन्होंने कहा कि प्रमुख सड़कें, जिनसे भारी वाहनों का आना-जाना होता है, वहां विशेष ध्यान दिया जाए ताकि हादसों से बचा जा सके. आलम ने राजगीर प्रखंड और अन्य क्षेत्रों में भी बिजली पोल और तारों की स्थिति सुधारने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर पोल हवा के झोंके से गिरने की स्थिति में हैं, जिससे स्थानीय जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रेस कान्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
Also Read: झारखंड में हिंसक झड़प, अंधाधुन फायरिंग व बमबाजी; भागी पुलिस
Also Read: कमरा नंबर 303 में प्रेमिका संग बितायी रात, सुबह इस हाल में मिला
Also Read: पिता का चाचा-चाची से हुआ था झगड़ा, सुबह 5 साल के बेटे की मिल गई बॉडी
Also Read: रांची में नक्सली तांडव, देर रात फूंक डाले पोकलेन और हाईवा