JoharLive Desk

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आर्थिक मंदी को लेकर केंद्र सरकार पर फिर तीखा हमला करते हुए बुधवार को कहा कि वह ‘मिडिया मैनेजमेंट’ की बजाय सच्चाई स्वीकार करके इसमें सुधार के ठोस प्रयास करे।

श्रीमती वाड्रा ने कहा, “ चकाचौंध दिखाकर रोज पांच ट्रिलियन पांच ट्रिलियन बोलते रहने या मीडिया की हेडलाइन मैनेज करने से आर्थिक सुधार नहीं होता। विदेशों में प्रायोजित इवेंट करने से निवेशक नहीं आते। निवेशकों का भरोसा डगमगा चुका है। आर्थिक निवेश की जमीन दरक गई है। ”

उन्होंने मंदी को लेकर लीपापोती नहीं करने की नसीहत देते हुए सरकार से कहा, “ मगर भाजपा सरकार इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही है। आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में ये मंदी ‘स्पीड ब्रेकर’ है, इसको सुधारे बिना सब रंग-रोगन बेकार है।

Share.
Exit mobile version