रांची: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मेनिफेस्टो कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में 25 सदस्य शामिल हैं, जो कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन बंधु तिर्की ने कहा कि कमेटी के सदस्य राज्य के विभिन्न जिलों में चौपाल लगाकर आम जनता से सुझाव एकत्रित कर रहे हैं ताकि उनके लिए मेनिफेस्टो तैयार किया जा सके. पूर्वी सिंहभूम में आयोजित एक परामर्श कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसमें पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स, दलित संगठन, आदिवासी संगठन, मुस्लिम और सिख समुदाय, इंटक, बार एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, और छात्र संगठनों के सदस्य शामिल थे. सभी ने अपने सुझाव दिए. जिनमें जल, जंगल, जमीन, भाषा, संस्कृति, उद्योग और पलायन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं.
जनता हित को प्राथमिकता
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो के समक्ष तैयार किए जाने वाले इस ड्राफ्ट में जनता के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी. कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में ‘5 न्याय, 25 गारंटी’ की बात की थी. इस बार भी मेनिफेस्टो को गारंटी के रूप में पेश करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा मेनिफेस्टो की हर छह महीने में सोशल ऑडिट करने की योजना भी बनाई गई है.

कई नेता रहे मौजूद
इस परामर्श कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता उपस्थित थे, जिनमें शहजाद अनवर, जलेश्वर महतो, सतीश पाल, मुनि जी, किशोर सहदेव, डॉक्टर तौसीफ, जगदीश साहू, बद्री राम, रविंद्र झा, डीएम चैंपियन, प्रवीण सिंह, आनंद बिहारी दुबे, बलजीत सिंह बेदी, संजय और परविंदर सिंह शामिल थे.

Share.
Exit mobile version