रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है ताकि आर्थिक और सामाजिक विकास के लक्ष्य निर्धारित किए जा सकें. वहीं विधायक दल नेता डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि कांग्रेस का चुनावी अभियान जनता को विघटनकारी शक्तियों से सावधान करने पर केंद्रित होगा. उन्होंने कहा कि झारखंडी अस्मिता की रक्षा के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा. इस दौरान वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की अवधारणा को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने संविधान की रक्षा को अभियान का मूल मकसद बताया. उन्होंने समाज में चल रहे विभाजन के खिलाफ जागरूकता फैलाने पर जजोर दिया.
2 अक्टूबर को शुरू होगा अभियान
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेस का चुनावी अभियान राज्यभर में शुरू होगा. जिलों में सम्मेलन आयोजित कर बौद्धिक वर्ग और समाज के प्रबुद्ध लोगों के विचारों को सुना जाएगा. बैठक में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदीप कुमार बालमुचू, ममता देवी, रविंद्र सिंह,राकेश सिन्हा,शहजादा अनवर,भीम कुमार,डॉ राजेश गुप्ता,रमा खलको,गीताश्री उरांव,निरंजन पासवान,अनुपमा सिंह,दयामणि बारला,अभिलाष साहू,गजेंद्र सिंह मौजूद थे.