धनबाद: मुखिया मंजू देवी के आवासीय कार्यालय माटीगढ़ा में 29 जून की रात एक बैठक का आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता बाघमारा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बलराम महतो ने की. जबकि संचालन धनबाद जिला कांग्रेस महासचिव इंदल यादव ने किया. उक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद जिला के जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम विरासत से नहीं बल्कि अभिरक्षा से राजनीति में आए हैं.
जिला अध्यक्ष सिंह ने कहा कि धनबाद लोकसभा चुनाव हो या गिरिडीह लोकसभा चुनाव, जिला कांग्रेस के हर पदाधिकारी ने चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मजबूती से काम किया है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में हार की समीक्षा के लिए 3 जुलाई 2024 को समीक्षा बैठक में आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य है. उन्होंने आगे कहा कि मंजिल भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी हैं. देखते हैं कल क्या होता है, क्योंकि मेरा हौसला भी जिद्दी है. उन्होंने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहें. झारखंड में भारतीय महागठबंधन की सरकार ही बनेगी.
बैठक में मौजुद धनबाद जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रो टीपी पांडेय, अशोक लाल, महासचिव लगनदेव यादव, माधव सिंह, महासचिव सह प्रवक्ता जावेद रजा, प्रसाद निधि, इंदल यादव, सुरेंद्र यादव, प्रदीप पांडेय, धनेश्वर ठाकुर, जिला परिषद सदस्य राजेश राम, मो शौकत, पिंटू पांडेय, दयाल महतो, अशोक महतो, पोरेस चौबे, बरमेश्वर यादव, आलम, संतोष रजवार, इस्तियाक अहमद, पवन यादव, बिटू गुप्ता, मनोज महतो, सुनील सिंह, सुखदेव महतो समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने समीक्षा बैठक में शामिल होने का आह्वान किया.
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद आज झारखंड सरकार की पहली…
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की…
रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…
नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…
रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…
This website uses cookies.