पाकुड़: जिला कांग्रेस प्रभारी तानवीर आलम ने सदर प्रखंड अंतर्गत नसीपुर पंचायत के बौस्टोबडागा क्षेत्र का दौरा किया. साथ ही गांव के डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत आम जनों से वार्तालाप कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए. तनवीर आलम ने आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकी समस्याओं के निराकरण सम्बन्धित विभाग से यथाशीघ्र कराने का प्रयास करेंगे. साथ ही तनवीर आलम ने उदयनारायणपुर पंचायत का दौरा किया. उन्होंने उपस्थित सभा में लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि वृद्ध महिलाओं को पेंशन योजना से जोड़ने काम जल्द से जल्द किया जाएगा.

उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अबुआ आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र जमा करें. साथ हिन उन्होंने पार्टी कार्यलय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.  इस दौरान उन्होंने मंत्री आलमगीर आलम की कार्यशैली पर गहनता से प्रकाश डालने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे. हमारी सरकार द्वारा योजनाओं लाभ मिलेगा. मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष कुमार सरकार, प्रखंड सह 20 सूत्री अध्यक्ष मानसारुल हक, पियारूल इस्लाम, फरमान अली, मुखिया आरिफ हुसैन, अबू ताहिर शेख, आसिफ हुसैन, आनारूल शेख, महबूब आलम, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: विस्थापित नियोजन को लेकर JSCBC अध्यक्ष ने की बैठक, ओएनजीसी के अधिकारियों को दिया निर्देश

Share.
Exit mobile version