जामताड़ा: जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा राहुल गांधी द्वारा प्रस्तावित भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता को लेकर मंगलवार को जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. दुमका रोड स्थित पटोदिया धर्मशाला में जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला प्रभारी मदन महतो, जामताड़ा विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम, नाला विधानसभा प्रभारी ऋषि राज मुख्य रूप से उपस्थित हुए. बैठक में संगठन के विस्तार, संगठन की मजबूती सभी प्रखंड स्तरीय कमेटी के विस्तार पर चर्चा की गई. इस बैठक में जिले के सभी प्रखंड से जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित हुए. जिला प्रभारी मदन महतो ने सभी स्तर के कमेटी को अविलंब पूरा कर उन्हें क्रियान्वित करने के लिए कहा.
वार कमेटी के गठन का निर्देश
इधर विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने विधानसभा वार कमेटी के गठन कर उनके विस्तार पर व्यापक रूप से निर्देश दिए. इस बैठक में जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा, कांग्रेस पार्टी की एक बहुद्देशीय यात्रा है. राहुल गांधी के द्वारा शुरू किया जा रहा यह यात्रा 6700 किलोमीटर का है, जिसमें 800 किलोमीटर और 8 दिन झारखंड के लिए निर्धारित है. जामताड़ा जिले में फतेहपुर से लेकर नारायणपुर तक एकदिवसीय यात्रा कार्यक्रम होना तय किया गया है. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला कांग्रेस कमेटी पूरे जोर-शोर से कार्य कर रही है. सभी प्रखंड मंडल और नगर कमेटी को मजबूत बनाने के साथ जरूरी टास्क पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
20, 21 और 22 जनवरी को जामताड़ा में प्रखंड और नगर कमेटी की बैठक
जिला अध्यक्ष ने बताया कि 20, 21 और 22 जनवरी को जामताड़ा में सभी प्रखंड और नगर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता को लेकर रणनीति बनाई जाएगी और सभी को दायित्व दिया जाएगा. आज के बैठक में समर माजी, धनराज किस्कू, पंकज झा, गणेश मित्रा, पूर्णिमा धर, तपन तिवारी, विजय दुबे, अजीत दुबे, बाबूमनी सिंह, देवानंद सिंह, मधुसूदन चंद्रा, नंदकिशोर सिंह, ताकेस सिंह, विमल भैया, प्रखंड अध्यक्ष असलम अंसारी, अमरनाथ मिश्रा, मुबारक अंसारी, सद्दाम अंसारी, मुस्तफा अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे सीएम हेमंत के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद, अवैध खनन मामले में होनी थी पूछताछ