बोकारो – बेरमो स्थित फुसरो बैंक मोड़ में शनिवार को कांग्रेस, सीपीआई और भीम आर्मी ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया,भीम आर्मी के गोवर्धन रविदास और सीपीआई के जवाहर लाल यादव ने कहा गृह मंत्री का अब तक पद से नहीं हटना और बाबा साहेब अंबेडकर पर हुए अपमान पर माफी नहीं मांगना भाजपा–आरएसएस का डॉ.भीमराव आंबेडकर समेत दलित विरोधी मानसिकता है। जिसे कांग्रेस, सीपीआई और भीम आर्मी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने का सारा रिकॉर्ड भाजपा ने तोड़ दिया है। कहा की अब कांग्रेस, सीपीआई और भीम आर्मी के रास्ते ही बाबा साहब का सम्मान सुरक्षित रह सकता है। इसके पूर्व पुराना बीडीओ ऑफिस से फुसरो बैंक मोड तक जुलूस की शक्ल पहुचे। उपस्थित लोगो ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की गद्दी छोड़ने का नारा लगा रहे थे। इस अवसर पर मजदूर नेता श्यामल कुमार सरकार, हरेंद्र प्रसाद सिंह, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह,कृष्ण कुमार चांडक, वृज विहारी पांडेय, उत्तम सिंह, जयराम सिंह, सुबोध सिंह पवार, राजेश्वर सिंह, परवेज अख्तर, महफूज आलम, संतोष सिंह, साघु बाउरी, सलीम जावेद उर्फ मोती, राजू दिगार,मोहम्मद रफीक, रईस आलम, करमा तुरी, सुनीता सिंह,पम्मी सिंह ,कामोद नोनिया, जितेंद्र सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।