रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव-2024 में इंडिया गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलने, हरियाणा में कांग्रेस के सीट बढ़ने और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर की जीत का जश्न कांग्रेस भवन रांची में मनाया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी. इस दौरान प्रदेश कार्यालय प्रभारी अभिलाष साहु, सतीश पॉल मुंजनी, सोनल शांति, राजन वर्मा, अमरेन्द्र सिंह सहित अन्य पार्टी नेता उपस्थित रहे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने जम्मू-कश्मीर के चुनाव नतीजों पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने से खुश हैं. लेकिन हरियाणा के परिणामों ने निराश किया हैं फिर भी हताश नहीं हैं. उन्होंने गुलाम अहमद मीर को डोरू विधानसभा क्षेत्र में प्रचंड जीत पर बधाई देते हुए विश्वास जताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.
परिणाम घोषणा में देरी पर उठाए सवाल
केशव महतो कमलेश ने आगे कहा कि हरियाणा में परिणामों की घोषणा में देरी के पीछे क्या कारण है, यह जनता जानना चाहती है. उन्होंने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि हरियाणा में ‘तंत्र जीत गया और लोकतंत्र हार गया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव पर हरियाणा के नतीजों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं.