रांची: रांची लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार यशस्विनी सहाय ने शनिवार को कांग्रेस भवन में मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है, युवा बेरोजगार है. आज लोगों को दिख रहा है कि सच क्या है. घर चलाना महिलाओं के लिए चुनौती बन गया है. महंगाई ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. प्रधानमंत्री पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी ने मार्केटिंग तो अच्छी की थी, लेकिन जैसे प्रोडक्ट की उम्मीद थी वह लोगों को नहीं दे पाए. वहीं रांची को लेकर उन्होंने कहा कि झारखंड को अलग राज्य बने हुए 24 साल हो गए. जिसमें से 18 साल तक यहां बीजेपी का शासन था. लेकिन जितना विकास होना चाहिए था, वह नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि अगर मैं सांसद बनती हूं तो पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मिलकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय स्थापित करूंगी. एक ब्रिज के रोल में यहां का विकास मेरी प्राथमिकता में होगी.

यशस्विनी ने कहा कि मोदी के 10 साल के कार्यकाल में महिलाएं बिलकुल सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हम महिलाओं के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे. रांची को इंडस्ट्रियल हब माना जाता था, लेकिन आज स्थिति बिलकुल उलटी है. उन्होंने कहा कि यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) अभी तक देश में मौलिक अधिकार नहीं बना है. पेपर लीक के मामले सामने आए है. कांग्रेस के न्याय पत्र में स्पष्ट है कि सरकार बनी तो सशक्त कानून बनाया जायेगा. वहीं एचईसी पर कहा कि इसे बेचने की तैयारी चल रही है. एचईसी को हमें बचाने की जरूरत है.

Share.
Exit mobile version