रांची। रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार यानी 7 फरवरी को कांग्रेस उम्मीदवार बजरंग महतो ने अपना नामांकन भरा। नामांकन को लेकर पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विधायक अंबा प्रसाद, दीपिका पांडेय सिंह, विधायक भूषण बाड़ा, रामचंद्र सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे। बता दें, रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी ने निवर्तमान विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो को पार्टी का टिकट दिया है।
इधर नामांकन को लेकर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कंपनी और डबल इंजन की सरकार की मिलीभगत से रामगढ़ के पूर्व विधायक ममता देवी सो सजा दिलाई गई है। जिसे रामगढ़ उपचुनाव के जरिए यहां की जनता उन्हें देगी। उन्होंने कहा कि नामांकन के द्वारा यह शुरूआत है यहां लोगों में एक तरह का उत्साह दिख रहा है जिससे पता चल रहा है कि वे बदला लेने के लिए तैयार है। और बजरंग महतो को विधायक के तौर पर जीत दिलाने के लिए दिख रहे है।